प्रयागराज, जुलाई 3 -- झूंसी। स्थानीय थानाक्षेत्र के कोतारी गांव में छेड़खानी करने के आरोपी युवक के घर पर उलाहना देना पीड़िता के परिजनों को भारी पड़ गया। गुरुवार सुबह आरोपी युवक के परिजन पीड़िता के घर पर पहुंचे और उसके पिता सहित घर की महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत की है। पीड़िता के पिता की माने तो पड़ोस का एक युवक दो दिन पहले रात को उसके घर आया और बाहर सो रही उसकी पन्द्रह वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। लड़की के विरोध करने पर वह चला गया सुबह पीड़िता ने अपने पिता को आपबीती सुनाई तो पिता आरोपी युवक के घर पर उलाहना देने गया। जिससे खुन्नस खाए आरोपी के परिजन पीड़ित के घर पर आ कर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर पीड़िता के पिता को लाठी, डंडे से पीटने लगे बीच बचाव करने आई महिलाओ के साथ भी बदसलूकी व मारपीट की गई। ...