मुंगेर, मई 31 -- मुंगेर, निज संवाददाता । धरहरा थानान्तर्गत जगदीशपुर मुसहरी में गुरूवार की देर शाम शराब के नशे में गांव के ही कुछ युवक पंकज मांझी के घर घुस कर छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर घर के सदस्यों के साथ मारपीट की। मारपीट की घटना में पंकज मांझी सहित परिवार के 7 लोग घायल हो गए। घायलों में पंकज मांझी, उसका पुत्र राजकुमार मांझी, भगनी साधना कुमारी, मां विमला देवी, पत्नी किरण देवी सहित 7 लोग घायल हो गए। सभी घायल धरहरा सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचे। जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल पंकज ने बताया कि गांव का ही मन्टू मांझी, पवन मांझी, धर्मेन्द्र मांझी और नागेन्द्र मांझी गुरूवार की शाम शराब के नशे में उसके घर घुस कर बहू से छेड़खानी करने विरोध करने पर मारपीट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...