प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 20 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 11 फरवरी को उसकी बेटी से गांव का ही युवक ने छेड़खानी की। जब वह आरोपी के घर उलाहना लेकर गई तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। 16 फरवरी सुबह उसका बेटा बाबूगंज बाजार जा रहा था। तभी रास्ते में रोककर आरोपी ने उसके बेटे को पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...