प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- कुंडा, संवाददाता। बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने युवक पर छेड़खानी करने, घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने का विरोध करने पर आरोपी रंजिश रखने लगा। दावत में जाते समय युवक को रोककर पीटा। न्यायालय के आदेश पर एक वर्ष बाद चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कुंडा के एक गांव निवासी युवक ने न्यायालय में वाद दायर किया। उसकी पत्नी चौराहे से पैदल घर आ रही थी, तभी रास्ते में सुभाष ने बाइक से छोड़ने को कहा। वह बाइक पर बैठ गई। आरोप है कि रास्ते में उसके साथ अश्लील हरकत की। शाम को उसकी पत्नी घर पर थी तभी सुभाष पहुंच गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पत्नी के शोर मचाने पर धमकी देते हुए भाग निकला। आरोप है कि 28 नवम्बर 2024 की रात करीब 11:30 बजे अपने पड़ोसी के घर आयोजित हल्दी कार्यक्रम में जा रहा था। तभी सुभाष ...