दरभंगा, जुलाई 17 -- जाले, एक संवाददाता। नगर परिषद जाले के जाले सर्कल मोहल्ले में गत 15 जुलाई को एक घर में घुसकर चार युवकों ने अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर चारों युवकों ने उसके देवर के साथ मारपीट की। हमलावरों ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया, जो उसके बाएं गाल पर लगा।इसके बाद हमलावरों ने फोन कर अन्य लोगों को वहां बुला लिया और बस्ती में जमकर मारपीट व तोड़फोड़ की। मारपीट की वजह से जाले सर्कल के बिंदेश्वर सदा सहित रामबालक सदा, संगीत सदा, मनीष सदा आनंद सदा, काशी देवी, विजय सदा, पवित्री देवी, नगया देवी और फूल कुमारी देवी को गंभीर चोटें आई। इस बाबत स्थानीय थाने में बिंदेश्वर सदा के बयान के पर महिला से छेड़खानी, जानलेवा हमला, मारपीट व एससी-एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एफआईआर में कहा गया है कि हमलावरों ...