मुंगेर, अक्टूबर 7 -- भूमि सुधार उपसमाहर्ता को दी विदाई तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) दिलीप कुमार के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने कहा कि डीसीएलआर दिलीप कुमार ने अपने कार्यकाल में जिस निष्ठा,पारदर्शिता और जनसेवा की भावना से दायित्व निभाया,वह हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। समारोह में विधिज्ञ संघ तारापुर के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि डीसीएलआर दिलीप कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान तारापुर अनुमंडल में पारदर्शी,संवेदनशील और जनहितकारी कार्यशैली से प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा का संचार किया। इस मौके पर विधिज्ञ संघ के महासचिव अनिल कुमार, पूर्व अध्यक्ष हरेकृष्ण वर्मा, एसडीपीओ सिंधु शेखर सिं...