धनबाद, अगस्त 30 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया थाना क्षेत्र के बालू बंकर में एक महिला के साथ छेड़खानी का विरोध करने को महंगा पड़ गया। वही के रहने वाले पड़ोसी घर में घुसकर महिला व उनके पिता असगर आलम, भाई मो. आफताब, अयान (11) को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। तीनों का इलाज झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। पीड़िता ने झरिया थाना में लिखित शिकायत दी है। पुलिस को बताया कि शुक्रवार को घर के बाहर बैठी थी। तभी बीच सड़क पर मो. महमूद छेड़खानी करने लगा। उसके बाद जीशान मलिक अपने कई दोस्तों को साथ आया और मेरे साथ हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पिता और भाई विरोध किया। हम सभी को रॉड से बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया । मेरा सर भी फोड़ दिया है। और हाथ भी टूट गया है। वहीं घटना के बाद से ही मोहल्ले के लोग भी काफी रोष हैं । घा...