हमीरपुर, नवम्बर 11 -- 0 मारपीट में छह लोग घायल, तीन को प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर 0 थाना चिकासी के एक गांव में हुई मारपीट की घटना, पुलि स ने शुरू की जांच फोटो नंबर 15- एंबुलेंस से सीएचसी लाए गए मारपीट में घायल दपंति के पड़ोसी। राठ, संवाददाता। छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने एक पक्ष के ऊपर चढ़ाई कर दी। लाठी-डंडो और कुल्हाड़ी से लैस हमलावरों ने दंपति सहित छह लोगों को बुरी तरह से मारापीटा। कुल्हाड़ी के वार लगने से सभी लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चिकासी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ मंगलवार को गांव के दबंग ने घर में घुसकर पहले छेड़खानी की। महिला के शोरशराबा करने पर उसका पति मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद दबंग दोनों के ...