मऊ, जुलाई 15 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात छेड़खानी का मुकदमा की खबर सुनकर विपक्षियों ने घर पर चढ़कर पीड़ित पक्ष के परिजनों पर हमला कर दिया। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता का आरोप है कि हमारी नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस का एक युवक जबरदस्ती डरा धमकाकर अश्लील वीडियो बनाने के बाद यौन शोषण करता रहा। एक दिन पकड़े जाने के बाद घटना की पुलिस को सूचना दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय में वाद दाखिल किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया। इसकी सूचना मिलने पर विपक्षियों ने रविवार की देर शाम चार की संख्या में घर पर चढ़कर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिसमें...