चतरा, जून 30 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया में संचालित आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पर बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही आरोपी प्रधानाचार्य को रविवार को जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि उक्त विद्यालय की एक छात्रा ने प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सिमरिया थाना में आवेदन दिया है। इसी आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। सिमरिया पुलिस ने इस सम्बंध में थाना कांड संख्या 104/2025 दर्ज किया है। है। विदित हो की बच्चियों द्वारा प्रधानाचार्य के खिलाफ शनिवार को सिमरिया चौंक पर उग्र प्रदर्शन की थी। पूरे सिमरिया चौंक को लगभग एक घंटे तक जाम रखा गया था। इस प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन और सीडब्ल्यु सी के पहल के बाद मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...