चतरा, फरवरी 21 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। मैट्रिक की एक छात्रा के साथ छेड़खानी और बदले की भावना से जानलेवा हमला कर मारपीट करने के आरोप में टंडवा पुलिस ने दोनों पक्ष से मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में दोनों पक्ष से दस नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इधर पुलिस ने मैट्रिक परीक्षा लिख रहे तीन छात्र समेत दस को गिरफतार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। पीड़िता ने दर्ज बयान में छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मैट्रिक की परीक्षा लिख रहे दो नाबालिग छात्र समेत 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकददमा दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से नाबालिग छात्र ने कांड संख्या 36-25 में आठ लोगों पर जानलेवा हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसमें एक नामजद मैट्रिक का छात्र है। पुलिस के अनुसार दस में से सात मो0 अरमान, मो0 अलफाज-पांडू, मो0 अफताब सराढू, मो0 इर...