प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के एक निवासी एक महिला ने न्यायालय में वाद दायर किया। 20 मार्च 2025 को करीब पौने दो बजे न्यायालय में विचाराधीन विवादित भूमि पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे थे। जब वह मौके पर जाकर जमीन कब्जाने से रोका तो आरोपी गालियां देते हुए छेड़खानी करने लगे और उसके कपड़े फाड़ दिए। विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि पुलिस को नामजद तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता की तहरीर और न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चरवा कौशाम्बी के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...