चित्रकूट, दिसम्बर 27 -- कर्वी कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी व जानलेवा हमले के मामले में नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक कर्वी श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि एक दिन पहले गुरुवार को वादिया ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को रास्ते में हर्ष शुक्ला ने रोककर उसके साथ बुरी नीयत से छेड़खानी की। जिसका उलाहना देने उसके भतीजे ने दिया। जिससे नाराज होकर हर्ष ने भतीजे के सर पर लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने प्रयास कर दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...