प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 22 -- कुंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के डोलिया छिंदौरा गांव निवासी दारा वर्मा उर्फ अजय के खिलाफ वर्ष 2024 में छेड़खानी, गाली-गलौच, जानलेवा धमकी की रिपोर्ट दर्ज है। घटना के बाद से आरोपी फरार था। रविवार को दरोगा मुकेश सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ आरोपी दारा वर्मा उर्फ अजय को मिश्रपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...