सराईकेला, नवम्बर 30 -- सरायकेला । राजनगर प्रखंड के ग्राम छेलकानी में मां अन्नपूर्णा पूजा कमेटी की ओर से भक्ति एवं आस्था के साथ मां अन्नपूर्णा पूजा आज रविवार को समापन हुआ। मंदिर में विधि विधान के साथ शिव पार्वती की मूर्ति स्थापित कर पुजारी ने मंत्र उच्चारण कर भक्तों ने परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की। पूजा करने के लिए सैकड़ो भक्तों की भीड़ उमड़ी ,भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर जीवन के रोग मुक्त एवं खुशहाली की कामना की। तीन दिनों तक खीर , खिचड़ी एवं महाप्रसाद सभी भक्तों को दिया गया। आलोक कुमार पति ने कहा कि वर्ष 1994 से अन्नपूर्णा पूजा का स्थापना किया गया, प्रत्येक साल अन्नपूर्णा पूजा धूमधाम से किया जाता है। दूरदराज ,आसपास एवं बिहार, बंगाल, उड़ीसा से हजारों श्रद्धालुओं पूजा अर्चना एवं अन्नपूर्णा देवी को दर्शन करने पहुंचते हैं । तीन द...