बक्सर, अक्टूबर 9 -- कोहराम युवक छह दोस्तों के साथ छेरा नदी में नहाने गया था शव ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के डिहरा गांव के पास गुरुवार को छेरा नदी में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत ही गई। युवक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था। तभी, नदी के गहरे पानी व तेज धारा में फंस डूब गया। युवक की पहचान केसठ गांव निवासी बच्चन साह का बड़ा पुत्र अयोध्या कुमार उर्फ कल्लू( 20 वर्ष ) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक छह दोस्तों के साथ छेरा नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह नदी की तेज धारा में फंसकर डूब गया। साथ गए दोस्तों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इधर सूचना मिलते ही नावानगर थानाध्यक्ष अंकुश कुमार केशरी मौके भी पर पह...