बिहारशरीफ, जून 2 -- छेमा गांव से दो साइबर ठगों को पुलिस ने दबोचा मोबाइल, सीमकार्ड व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद अब गिरफ्तार ठगों के किंगपिन की तलाश में जुटी है पुलिस शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के कई गांवों में साइबर ठगों का फैला जाल समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार साइबर थाने की पुलिस ने कन्याकुमारी और हैदराबाद के लोगों से ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को छेमा गांव से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि पकड़े गये साइबर ठगों में छेमा गांव के आदित्य कुमार उर्फ बर्फी और प्रिंस कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार ठगों के पास से तीन मोबाइल, तीन सीम कार्ड, और दो एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों ठगों के मोबाइल नंबर एनसीआरपी के पोर्टल पर भी दर्ज हैं...