लातेहार, नवम्बर 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के छेन्चा टिकुआ कोयल नदी घाट, करकटिया नदी घाट और खुरा बिचलबधार,लंका कोयल नदी घाट पर बालू उठाव समिति का अब तक गठन नही हो पाया है। उक्त नदी घाट से बालू का उठाव आरम्भ नही हो पा रहा है। लोगो को बालू के अभाव में आवास आदि निर्माण कराने में काफी दिक्कत हो रही है। जबकि अन्य नदी घाटों से गठित समिति के द्वारा बालू का उठाव होने लगा है। बता दे कि खासकर छेन्चा के टिकुआ कोयल नदी घाट पर समिति गठन नही होने के कारण बालू का अवैध खनन काफी जोर शोर से हो रहा है। इधर प्रभारी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी सह छेन्चा के पंचायत सचिव विजय शंकर राम ने बताया कि अवैध बालू खनन की सूचना उन्हें भी मिली है। मंगलवार को उक्त नदी घाट पर समिति का गठन निश्चित रूप से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...