रुद्रप्रयाग, सितम्बर 10 -- बीती 28 अगस्त की रात्रि को आई भीषण आपदा से लापता नौ लोगों की खोजबीन के लिए छेनागाड़ में सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है। जेसीबी मशीन के साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ द्वारा मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन और पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने छेनागाड़ का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही यहां जायजा लेते त्वरित मलबा हटाने के निर्देश दिए। छेनागाड़ में बादल फटने से लापता लोगों का अब भी कोई पता नहीं लग पाया है। हालांकि खुदाई के दौरान यहां घरेलू सामान भी बरामद होने लगा है। जबकि लोगों को मृतक के शव निकालने का इंतजार है। हालांकि मिट्टी और बोल्डर अधिक होने से यहां मैन्युअल तरीके से काम करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। जबकि छेनागाड़ तक वाहन न पहुंचने से भी भारी मशीने यहां नहीं पहुंच पा र...