रुद्रप्रयाग, सितम्बर 1 -- छेनागाड़ में बादल फटने से लापता हुए नौ लोगों का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि एक छोटी जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम तो किया जा रहा है किंतु इस मशीन के सहारे मलबा हटाने में लंबा समय लगेगा। लोगों ने जल्द सड़क खोलने और बड़ी मशीनें भेजकर मलबा हटाने की मांग की है। बसुकेदार तहसील क्षेत्र के आपदा प्रभावित छेनागाड़ में आपदा के चार दिन बाद भी मलबा हटाने के काम में तेजी नहीं आ पाई है। इसका प्रमुख कारण मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग जगह-जगह बंद होना है। जैसे जैसे दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं, लापता लोगों के परिजनों में निरंतर मायूसी छा रही है। सोमवार को छेनागाड़ में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तो पहुंची किंतु कुछ देर मैन्युल तरीके से मलबा हटाया गया जबकि एक छोटी जेसीबी मशीन से भी मलबा हटाने का काम कि...