रुद्रप्रयाग, सितम्बर 6 -- आपदा प्रभावित क्षेत्र छेनागाड़ में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस एवं अन्य बचाव दलों द्वारा लगातार सर्च एवं रेस्क्यू जारी है। विषम परिस्थितियों एवं दुर्गम क्षेत्र होने के चलते यहां मशीनें पहुंचाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। रेस्क्यू टीमों को मलबा एवं दलदल होने के कारण मैन्युअल डीगिंग कार्य में काफी दिक्कतें आ रही है। एसडीआरएफ और डीआरएफ द्वारा अनेक चुनौतियों के बीच कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने छेनागाड़ में जेसीबी मशीन द्वारा मलबा हटवा रही है। छेनागाड़ तक सड़क मार्ग सुचारु करने के लि प्रशासन द्वारा जेसीबी एवं पोकलैंड मशीनें निरंतर कार्यरत हैं। सड़क मार्ग खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ताकि राहत एवं बचाव कार्यों हेतु अन्य जेसीबी सहित अन्य मशीनों की पहुंच प्रभावित क्षेत्रों तक आसान हो सके। ...