रुद्रप्रयाग, सितम्बर 8 -- बीते 11 दिनों से छेनागाड़ में लापता लोगों की तेजी से खोजबीन न करने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सोमवार को स्वयं हाथों में गेंती, कुदाल, फावड़ा और सब्बल लेकर खुदाई की। इस दौरान आपपास के करीब 200 लोग वहां पहुंचे और खोजबीन में जुटे रहे। हालांकि प्रशासन द्वारा भी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम भी खुदाई करती रही। सोमवार को सुबह तालजामण, बसुकेदार, कालीमठ, अगस्त्यमुनि, जौला, बडेथ, उछोला, पाट्यों, बक्सीर, भुनाल गांव, मथ्या गांव, डांगी, खोड़ आदि गांवों के करीब 200 लोग छेनागाड़ पहुंचे। इस दौरान लोगों ने हाथ में गेंती, फावड़ा, सब्बल, कुदाल लेकर खुदाई शुरू की। ढेर की शक्ल में पड़े मलबे और बोल्डर को हटाया गया तो मौके से दो सिलेंडर, प्रेशर कुकर सहित कई बर्तन आदि बरामद हुए। इस क्षेत्र में काफी दुर्गंध भी आ रही थी। इस मौके ...