कौशाम्बी, अप्रैल 29 -- कड़ा ब्लॉक के देवीगंज स्थित छेदीलाल राजाराम साहू इंटर कालेज में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर विद्यालय की 14 प्रतिभाओं का सम्मान मेडिकल कालेज के प्राचार्य व गंगा गोमती टेक्निकल एंड रिसर्च संस्थान अध्यक्ष द्वारा किया गया। छेदी लाल राजा राम साहू इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनमें 85% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं शिक्षकों का गौरव बढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान करने के लिए सोमवार को विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरि ओम कुमार सिंह एवं गंगा गोमती टेक्निकल एंड रिसर्च संस्थान अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से 14 छात्र-छात्राओं को सम्मानित ...