लखनऊ, सितम्बर 12 -- कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में प्रशासनिक सचिव पद के चुनाव से आमने-सामने आ गए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो नेता राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान का झगड़ा क्लब के चुनाव से बहुत आगे बढ़ गया है। सांसदों और पूर्व सांसदों के क्लब के चुनाव में राजपूत वर्सेस जाट का रंग होने के सवाल पर रूडी ने कहा था कि मुजफ्फरनगर (बालियान की लोकसभा सीट) में 2 लाख राजपूत वोटर हैं और वो नाराज हो गए तो इस बार लोकसभा चुनाव हार गए 'बेचारा' बालियान परेशान हो जाएंगे। बालियान ने रूडी पर तीखा पलटवार किया है और कहा कि अगर वो छेड़ना बंद नहीं करते हैं तो वो भी नहीं छोड़ेंगे। बालियान ने कहा कि रूडी से उनके अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं, लेकिन क्लब के बेहतर संचालन के मुद्दे पर वो रूडी के खिलाफ चुनाव लड़े थे। उन्होंने कहा कि चुनाव में रूडी के दोस्त उनके साथ रहे,...