लखनऊ, मई 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की कार्रवाई को विकसित भारत की झलक बताया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत किसी भी देश को छेड़ता नहीं है और न ही अनावश्यक किसी देश के कार्यों में हस्तक्षेप करता है, लेकिन अगर कोई हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करके हमारे नागरिकों की सुरक्षा में सेंध लगाता है तो उसे छोड़ता नहीं है। छेड़ने वालों को वह उसकी मांद में घुसकर मारता है। विकसित भारत की ताकत का अहसास पूरी दुनिया ने किया। गुरुवार को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक स्कूलों के 543 नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे। योगी ने नवनियुक्त शिक्षकों का आवाहन किया कि वह विकसित भारत को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। वर्तमान के अभियान का हिस्सा बन...