मुंगेर, दिसम्बर 18 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। एसपी के निर्देश पर बुधवार को हेमजापुर पुलिस ने मध्य विद्यालय, हेमजापुर में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस ने छात्र-छात्राओं और विद्यालय कर्मियों को स्कूल आने-जाने के दौरान छेड़छाड़ या अनुचित व्यवहार की तुरंत सूचना देने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मनचलों पर पूरी तरह नकेल कसी जाएगी। किसी भी सूरत में अश्लील टिप्पणी, अभद्र व्यवहार या छेड़छाड़ जैसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ऐसे मामलों में दोषियों को पकड़े जाने पर सीधे जेल भेजा जाएगा। हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने छात्राओं से निर्भीक होकर सामने आने और किसी भी तरह की परेशानी होने पर बिना झिझक पुलिस को जानकारी देने के लिए कहा। कहा कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए लगातार निगरानी एवं...