बाराबंकी, नवम्बर 7 -- यूपी के बाराबंकी में एक लड़की को घर में अकेला पाकर युवक ने उसका अपहरण कर लिया। घर वालों ने बताया कि पहले ही युवक धमकी दे चुका था कि वो उठा ले जाएगा। बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर विपक्षी युवक ने युवती का अपहरण कर लिया है। मामले में पीड़ित मां की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही लड़की की तलाश की जा रही है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह तीन नवम्बर को अपने निजी कार्य से शहर आई थी और वापस लौटते समय समूह की तरफ से संचालित सार्वजनिक शौचालय बेलवा आश्रम, रुस्तमपुरवा पहुंची थी, जहां वह कार्य करती थी। उसी दिन दोपहर करीब तीन बजे जब परिजन घर पहुंचे तो उनक...