गाज़ियाबाद, मई 1 -- मुरादनगर। नगर की एक कॉलोनी निवासी युवती ने छेड़छाड़ से परेशान होकर खुद को घर में कैद कर लिया है। पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर पर केस दर्ज किया है। नगर की एक कॉलोनी महिला परिवार के साथ रहती है। महिला का आरोप है कि कॉलोनी में एक युवक डॉक्टर की दुकान चलाता है। महिला का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा है। इस संबंध में मुरादनगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा चुकी है। इसके बाद भी आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। आरोप है कि डर के कारण युवती एक माह से घर से बाहर नहीं निकली है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आसिफ निवासी अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤...