मेरठ, दिसम्बर 25 -- परतापुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ कोचिंग जाते समय छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कालोनी निवासी युवक की हरकतों से परेशान होकर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कोचिंग जाना छोड़ दिया। छात्रा के भाई ने परतापुर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। परतापुर थाने में दी तहरीर में युवक ने बताया कि उसकी बहन मेरठ के एक कॉलेज से बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है और दिल्ली रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर से कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। आरोप है कॉलोनी निवासी विशाल बीते कई दिनों से छात्रा का पीछा कर रहा था और अश्लील हरकतें करता था। तीन दिन पूर्व आरोपी युवक ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया और छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार...