हापुड़, अक्टूबर 23 -- एक तरफ मिशन शक्ति 5.0 में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से पुलिस छात्राओं और महिलाओं को गंभीरतापूर्वक जागरूक करने का काम कर रही है। वहीं, हापुड़ के असौड़ा गांव में तीन अक्टूबर को छेड़छाड़ के बाद एक छात्रा ने क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया था, जिसका मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा था। थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने इस गंभीर घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत नहीं कराया था। बुधवार को अस्पताल में छात्रा ने जब दम तोड़ा तो हड़कंप मच गया। डीआईजी कलानिधि नैथानी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने गुरुवार को थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता और साइलो द्वितीय चौकी प्रभारी जसवंत सिंह को निलंबित कर दिया। देहात थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति की बेटी कक्षा 11वीं पढ़ती थी। छात्रा के पड़ोस में रहने वाला...