उन्नाव, नवम्बर 22 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 19 नवंबर की रात घटी एक घटना ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। रात करीब 10 बजे, जब चारों ओर सन्नाटा पसरा था। तभी प्रभुताखेड़ा गांव का लवकुश राजपूत पुत्र राकेश कथित रूप से एक घर में घुस आया। घर में उस समय महिला अकेली थी। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि घर में घुसते ही लवकुश ने उसके पति के बारे में पूछताछ की। जब उसने बताया कि पति घर से बाहर गए हुए हैं तो आरोपी ने मौका पाकर कथित रूप से छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसके कपड़े खींचने का प्रयास किया। महिला के विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने प्रारंभिक रूप से छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद पीड़िता को मजिस्ट्रेट के सामन...