फरीदाबाद, अगस्त 31 -- फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र में रह रही एक युवती ने छेड़छाड़ से परेशान होकर शनिवार शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। ओल्ड फरीदाबाद थाना की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़िता परिवार के साथ ओल्ड फरीदाबाद अंतर्गत गांधी कॉलोनी में रहती है। उसकी उम्र 19 साल है। उसकी मां ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी के मोबाइल फोन पर बीते करीब सात-आठ महीने से एक अज्ञात व्यक्ति कॉल करता है। आरोपी अनजान नंबर से कॉल करता है। वह उनकी बेटी से अश्लील बातें करते हुए उसे मानसिक रूप से परेशान करता रहता है। कई बार मना करने के बाद भी वह हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पीड़िता का ये भी कहना है कि जब उसका फोन नहीं उठाती तो अश्लील संदेश भेजकर परेशान करता है। इससे परेशान ...