शामली, मई 27 -- पॉर्लर जा रही युवती को रास्ते में रोकर तीन मनचलों के द्वारा छेड़छाड़ कर इस्टाग्राम आईडी व मोबाइल नम्बर मांगकर परेशान किया गया। घटना के संबंध में पीड़िता युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर तीन युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया है। नगर निवासी एक युवती नगर के मौहल्ला सरावज्ञान में एक पॉर्लर पर कार्य करने के लिए जाती है। बीते रविवार को पॉर्लर पर जाते समय तीन युवकों ने युवती को रास्ते में रोक कर तीन मनचलों के द्वारा उनकी इंस्टाग्राम आईडी व मोबाइल नंबर की मांग की। युवती के मना करने पर तीनों मनचलों ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया तथा नंबर ना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देनी लगी। जिसके बाद युवती ने मामले की शिकायत जैन स्थानक के समीप बैठे पुलिसकर्मियों से की तो तीनों मनचले पास की एक दुकान के अंदर चले गए। जहां पर पु...