गिरडीह, जुलाई 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध छेड़छाड़ व मारपीट किये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह कलाली टोला निवासी रीतम देवी पति मनोज ठाकुर को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर परिवाद पत्र के आलोक में दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में डांडीडीह कलाली टोला निवासी शेखर ठाकुर, महेन्द्र ठाकुर, रंजीत ठाकुर, संजय ठाकुर, करण ठाकुर एवं टिंकू ठाकुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में रीतम देवी ने कहा है कि 14 मार्च 2025 को संजय ठाकुर तथा अन्य होली के बहाने उसके घर आये और छेड़छाड़ किया। विरोध करने पर कपड़ा फाड़ दिया तथा उसे तथा उसकी बेटी के साथ मारपीट की। इस संबंध में उसके द्वारा शिकायत की गई थी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपियों का मनोबल बढ़ ग...