संतकबीरनगर, अगस्त 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि मिश्रा ने छेड़छाड़ व मारपीट करने के एक मामले में मुख्य आरोपित समेत तीन लोगों को विचारण के लिए तलब किया है। मामला घनघटा थाना क्षेत्र का है। घनघटा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने अपने अधिवक्ता दिनेश कुमार उपाध्याय के माध्यम से न्यायालय में परिवाद दाखिल कर कहा कि दिनांक 10 अगस्त 2022 को दिन में एक बजे इस थाना क्षेत्र के खर्रा गांव का निवासी सूरज यादव अश्लील हरकत करने लगा। बुरी नीयत से उसे खींच कर ले जाने लगा। विरोध करने पर थप्पड़ से मारने लगा। शोर गुहार पर राहगीरों को आता देख भाग गया। थोड़ी देर बाद उसके घर पर उलाहना लेकर पहुंचने पर उसके पिता रंजीत यादव तथा महेश पाल आमादा फौजदारी हो गए। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान माल की धमकी देने लगे...