अमरोहा, फरवरी 11 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला बीती सात फरवरी को कार से अपने बेटे को दवा दिलाने जा रही थी। रास्ते में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए कार रोकने के बाद महिला कार में अकेली बैठी थी जबकि बेटा कार्ड से पेमेंट करने के लिए पंप के दफ्तर में गया था। आरोप है कि इसी दौरान संदीप निवासी इब्राहिमपुर ने शराब के नशे में महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोपी पर पहले भी महिला के साथ अभद्रता करने का आरोप है। पीड़िता ने शिकायत पुलिस स्तर पर की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...