पीलीभीत, फरवरी 17 -- पति की गैर मौजूदगी में ससुर और देवर ने विवाहिता के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसकी पिट कर दी। शिकायत करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घुंघचाई क्षेत्र के एक गांव का युवक 16 फरवरी को मजदूरी करने गया था। उसकी गैर मौजूदगी में उसके पिता और सौतेले भाई ने पत्नी के साथ छेड़छाड़ की। घर पहुंचे युवक ने जब इसका विरोध किया। पिता, भाई और मां ने मिलकर युवक और उसकी पत्नी को जमकर पीटा। इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की मदद से उसे एंबुलेंस से उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी भेजा गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में घुंघचिहाई पुलिस ने पत्नी से मारपीट और छेड़छाड़ में पिता और सौतेली मां और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने ब...