उन्नाव, जून 29 -- सफीपुर, संवाददाता। दलित मासूम से छेड़छाड़ मामले में परिजनों से मिलने जा रहे दलितों पर आरोपी युवक ने भाइयों और साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की। इसके बाद लाठी से हमला बोल दिया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद सहित आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित महिला ने शनिवार को परचून दुकानदार नौशाद पुत्र माशूक अली पर आठ वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था। दलित मासूम के साथ घिनौनी हरकत की अनेक लोगों ने भर्त्सना की थी। शाम को गांव के ही दलित मोहित साथी विशम्भर के साथ पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। आरोप है कि छेड़छाड़ का आरोपित नौशाद अपने भाई दिलशाद, इरफान बेटे तौसीब, राशिद पुत्र मुन्नू ख...