गंगापार, अगस्त 3 -- नवाबगंज इलाके के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर अभिषेक व साथी और उसके पिता पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर पिता, पुत्र व साथी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...