बुलंदशहर, फरवरी 2 -- ककोड़। कस्बे के मौहल्ला मालियान में शनिवार सुबह हुई दो पक्षों में मारपीट मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एक पक्ष ने विवाहिता से छेड़छाड़ व परिजनों से मारपीट तथा दूसरे पक्ष ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। एक पक्ष से युवक ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि मौहल्ले का युवक उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव सुनपेड़ा में लगे मेले में आरोपी युवक ने छेड़छाड़ की। शनिवार को शिकायत करने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे होंकी,बल्लम से हमला कर मारपीट की। जिसमें अर्जुन सैनी, खुशीराम, विक्की व कपिल घायल हो गए। तहरीर के आधार पर हीरालाल, बंटी,नीरज, सुरेश,चन्द्रपाल, दीपक व बड़े के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष से हीरालाल ने दर्ज ...