अमरोहा, नवम्बर 8 -- हसनपुर, संवाददाता। छेड़छाड़ के विरोध पर किशोरी से मारपीट की गई। आहत होकर किशोरी ने जहर का सेवन कर लिया। नाजुक हालात में मेरठ के अस्पताल में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। पुलिस मामले को मर्डर की पुरानी घटना में समझौते के लिए दबाव बनाने की कोशिश बता रही है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी बीते गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे किसी काम से घर से बाहर गई थी। इस दौरान रास्ते में गांव के चार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती ने विरोध किया और वह रोती हुई घर आ गई। कुछ देर बाद एक आरोपी अपनी पत्नी के संग युवती के घर पहुंचा और आरोप के मुताबिक किशोरी से मारपीट की। इसके बाद किशोरी ने जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ी तो नगर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां से हायर से...