मुरादाबाद, जून 2 -- जूडो कोच और उत्तराखंड जूडो फेडरेशन के सचिव सतीश शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने वाली जूडो खिलाड़ी ने सोमवार को भोजपुर थाने पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस पीड़िता को लेकर इस्लामनगर स्थित उस फार्म हाउस पर भी ले गई, जहां घटना होना बताया है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर नक्शा तैयार किया। बाद में पीड़िता का मेडिकल भी कराया। उत्तराखंड के देहरादून जिले के राजपुर थाना क्षेत्र निवासी जूडो की नेशनल खिलाड़ी ने 28 अप्रैल को राजपुर थाने में मुरादाबाद निवासी जूडो कोच/उत्तराखंड जूडो फेडरेशन के सचिव सतीश शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। वह मुकदमा वहां से स्थानांतरिक होकर मुरादाबाद आ गया। भोजपुर थाने में उसके आधार पर 29 मई को आरोपी सतीश शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। दर्ज रिपोर्ट में म...