सहारनपुर, अगस्त 30 -- थाना जनकपुरी दरोगा पर किशोरी के पिता के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है, जिससे थाने किशोरी के पिता की तबियत बिगड़ गई थी। आनन-फानन में परिजनों और पुलिस ने लड़की के पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर देखते हुए पीडि़त को पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था। हालांकि, पीडि़त की हालत में सुधार है और मेडिकल कॉलेज से छुट्टी भी मिल गई है। किशोरी के भाई ने आरोप लगाया था कि वह और उसके पिता थाने पर शिकायत लेकर गए थे। उसके पिता पहले से ही दिल के रोगी हैं। वह जब थाने पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोग भी वहीं बैठे थे। आरोप लगाया था कि दरोगा ने किशोरी के पिता के साथ अभद्रता करते हुए हवालात में बंद करने की धमकी दी थी, जिसके बाद अचानक उसके पिता छाती में दर्द हो गया था, जिन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज ...