बुलंदशहर, मई 21 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के सेंटर पॉटरी एरिया में एक युवक छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीड़िता के पिता को अपने अन्य साथियों के साथ धमकाने के लिए पहुंच गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी जब घर से बाहर निकलती है, तो मोहल्ला कोट निवासी एक युवक उसका पीछा करते हुए छेड़छाड़ करता है। कारणवश उसने अपनी बेटी का स्कूल जाना भी बंद करा दिया। साथ ही आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र बुर्ज उस्मान चौकी में भी दिया। विगत 18 मई को वह पाटरी सेंटर एरिया स्थित अपनी पंक्चर की दुकान पर कार्य कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी सरताज निवासी मोहल्ला कोट अपने छह अन्य साथियों के साथ वहां आ...