फतेहपुर, जुलाई 19 -- फतेहपुर,संवाददाता। खखरेरु थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान छात्रा द्वारा स्कूल छोड़ने के मामले में लापरवाही पर चौकी प्रभारी को शुक्रवार सुबह एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। गुरुवार को पीड़िता ने परिजनों के साथ एसपी से मिल मामले की शिकायत की थी। बता दें कि सोमवार को उक्त थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गुरसंडी गांव निवासी अमित पांडेय ने स्कूल से घर लौटते समय उसकी बेटी का पीछा कर छेड़छाड़ की। बेटी दहशत में है और उसने स्कूल जाना बंद कर दिया है। पुलिस ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन फिर शांतिभंग में चालान कर छोड़ दिया था। आरोपी के छूट जाने से पीड़ित परिवार दहशत में था। गुरुवार को एसपी से शिकायत की। यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता का मेडिकल कराने क...