बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- बुलंदशहर। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव इलना में शनिवार रात शराबी युवक ने एक घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ कर दी। शोर मचाने पर आईं पड़ोसी महिलाओं ने आरोपी की चप्पलों से पिटाई कर दी। युवक के परिजन उसे घर ले गए और कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने महिला के घर के सामने शव रखकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दी है। औरंगाबाद-जहांगीरबाद मार्ग स्थित गांव इलना में विधवा महिला परिवार के साथ रहती है। आरोपी है कि आरोप है कि पड़ोसी युवक शराब के नशे में धुत होकर उनके घर में घुस गया और महिला से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करते हुए महिला ने उसे पकड़कर घर से निकाल दिया, लेकिन कुछ ...