अमरोहा, मई 30 -- गजरौला। छेड़छाड़ करने पर छात्राओं ने मनचले को कालेज के कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि प्राचार्य ने मनचले को कमरा खोलकर भगा दिया। इसके विरोध में छात्राएं थाने पहुंची व तहरीर पुलिस को दी। शहर के एक डिग्री कालेज में बीते कई दिन से कुछ छात्राओं को एक मनचला परेशान कर रहा था। गुरुवार को भी छात्राएं कालेज पहुंची तो मनचला फिर वहां पहुंच गया। आरोपी छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगा। मौका पाकर छात्राओं ने मनचले को कालेज के कमरे में बंद कर दिया। कालेज में शोर होने पर प्राचार्य भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छात्राओं को समझाने की कोशिश की। आरोप है कि इस बीच उन्होंने कमरा खोलकर मनचले को वहां से भगा दिया। इसके विरोध में छात्राएं थाने पहुंच गईं व तहरीर पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह...