बिजनौर, फरवरी 7 -- विवाहिता ने पुत्री के साथ छेड़छाड़ सहित अन्य आरोप लगाते हुए गांव के ही युवक के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर आबाद निवासी शाहिद की पत्नी मीर जहां द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को शाम करीब 6 बजे उसकी पुत्री कूड़ा फैंकने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही सद्दाम पुत्र इबली ने उसको जबरन छेड़ना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी सद्दाम द्वारा पीड़िता के पुत्र सलमान के साथ गाली गलौच तथा अभद्रता की गई। दर्ज रिपोर्ट में सद्दाम पुत्र इबली द्वारा इससे पहले भी पुत्री को कई बार जबरन छेड़ने और मानसिक उत्पीड़न करने का हवाला दिया गया है। विरोध करने पर दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौच तथा मारपीट पर आमादा होने का जिक्र किया गया है।...