फिरोजाबाद, जून 8 -- फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में छेड़छाड़ को लेकर पथराव हो गया। इसका विरोध करने पर दबंग ने तमंचा लहरा दबंगई दिखाई। किशोरी के परिजनों से मारपीट भी की। दबंगई का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी बाजार से सामान लेने गई थी। उसी दौरान अदनान, सीटू, रशीद और शालू ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। किशोरी ने घर आकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद आरोपी के घर पहुंचकर विरोध किया तो आरोपियों ने पथराव कर किशोरी के परिवार में दहशत फैला दी। इसके बाद तमंचा लहराया गया जिसका लोगों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वायरल हुए वीडियो में महिला कह रही है वह उनकी शिकायत करने उनके घर गई तो उन दबंगों ने उनके साथ मारपीट की। उन लोगों ने तमंचा निकाल दहशत फैलाई। तमंचा लहराते हुए उन्हें जान से ...