रामपुर, दिसम्बर 3 -- विवाह समारोह के दौरान दो पक्षों में छेड़छाड़ को लेकर उपजे विवाद में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों ने कार्रवाई को लेकर अपनी अपनी तहरीरें सौंप दी हैं। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्लाखेड़ा का है। बीते सोमवार की रात यहां एक विवाह समारोह का आयोजन चल रहा था। आरोप है कि दुल्हा पक्ष के एक व्यक्ति ने दुल्हन पक्ष की एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे दिया। बस इसी को लेकर विवाद खड़ा हो गया और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। विवाद के चलते दोनों पक्षों में खूब लात घूंसे और डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े की सूचना पाकर गांव के कुछ गणमान्य नागरिक मौके पर पहुंच गए। साथ की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गणमान्य नागरिकों और पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठा...